ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में सोमवार को चायल विधानसभा क्षेत्र के बसुहार गांव में चायल विधानसभा से प्रत्याशी तलत अजीम के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है, मंच के माध्यम से उन्होंने मतदाताओं को साधने का भरसक प्रयास किया, सभा में उपस्थित रहे लोगों को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा के राज में महंगाई चरम पर है, आम जनता त्रस्त है ।
व्यापारियों के रोजगार छीन लिए गए हैं, टैक्स के नाम पर व्यापारियों का जमकर शोषण भाजपा सरकार में हो रहा है, भाजपा सरकार की तमाम योजनाओं पर उन्होंने कुठाराघात करते हुए चायल विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तलत अजीम को भारी बहुमत से जीत दर्ज कराने की अपील मतदाताओं से की है ।
बतादें कि जैसे ही प्रमोद तिवारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे हैं सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी जिंदाबाद, प्रमोद तिवारी जिंदाबाद के नारों से सभा स्थल गूंज उठा, पार्टी के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर प्रमोद तिवारी का जोरदार स्वागत किया, प्रमोद तिवारी के वक्तव्य को सुनने के लिए क्षेत्र की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिली है, इस सभा के दौरान चायल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी तलत अजीज समीप उनके सैकड़ों समर्थक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
0 Comments