Ticker

6/recent/ticker-posts

पूजा पाल के समर्थन में इंद्रजीत सरोज ने चायल क्षेत्र में की नुक्कड़ सभाएं, बोले विधायक की निकाली जायेगी रजिस्ट्री...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में विधानसभा चुनाव अपने पूरे शबाब पर है शुक्रवार को चायल विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा पाल के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज ने नुक्कड़ सभाएं की, इस दौरान वह भाजपा सरकार पर हमलावर दिखे, एक-एक करके इंद्रजीत सरोज ने भाजपा सरकार पर कई आरोप लगाए। कहा कि भाजपा के लोग सिर्फ जुमलेबाजी करते है। झूठे चुनावी वायदे कर सत्ता हासिल कर ली है, लेकिन इस बार के चुनाव में जनता जुमलेबाजों की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी, चायल विधानसभा के पट्टीपरवेजाबाद, चरवा और तिल्हापुर गांव में नुक्कड़ सभा के दौरान इंद्रजीत सरोज ने कहा कि महिलाओं को जब सिलेंडर दिया गया तो उसकी कीमत पांच सौ रुपए थी लेकिन आज गैस सिलेंडर की कीमत एक हजार हो गई है।क्ष, अब मोदी जी के गैस सिलेंडर और चूल्हे में मकड़ी के जाले लग गए हैं भाजपा को समाजवादी पेंशन योजना अच्छी नहीं लगी, इसलिए इस योजना को भी बंद कर दिया गया। महिलाओं से कहा यदि समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो पांच सौ रुपए के बजाय महिलाओं को 1500 रुपए पेंशन प्रतिमाह दिया जाएगा, साथ ही भाजपा के धोखेबाजों से सावधान रहने की बात कही। पट्टी परवेजाबाद में इंद्रजीत सरोज ने जनता को आगाह करते हुए कहा कि आज यूरिया महंगी हो गई, वजन भी कम होता जा रहा है, 50 की जगह अब 45 किलोग्राम यूरिया बोरियों में भरी जा रही है बुवाई के दौरान खाद नहीं मिलती है डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में कोई विकास नहीं कराया है, उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम के चेले जिले के बड़े भूमाफिया बन गए है। उन भूमाफियाओं को सभी लोग जानते हैं वह अभी वह अदृश्य हैं और जब सरकार बन जाएगी तो उनको खोल देंगे और खुलकर सामने लाने का काम करेंगे, सपा प्रत्याशी पूजा पाल ने कहा कि वह चायल के विकास को लेकर हमेशा अग्रसर रहेंगी, नुक्कड़ सभा में उमड़े जनसैलाब के प्रति पूजा पाल ने आभार भी व्यक्त किया, सभा में सपा के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज ने ये भी कहा कि 2017 से लेकर 2022 तक जिले के विधायक, सांसद और डिप्टी सीएम हैं तीनों तहसीलों की रजिस्ट्री डिपार्टमेंट को खंगाला जाएगा और रजिस्ट्री कितनी हुई है, इसको भी निकाला जाएगा, तब माफियाओं का नाम आप लोगों के सामने प्रकाशित किया जाएगा, उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से चायल विधानसभा की प्रत्याशी पूजा पाल को भारी मतों से जिताने की अपील भी की, इस दौरान सपा लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष एवं स्टार प्रचारक डाॅक्टर रामकरन निर्मल, जिलाध्यक्ष दयाशंकर यादव, कुशल पटेल, बीरसिंह यादव, गुलाम हुसैन, अशोक यादव, उमेश दिवाकर, जितेंद्र सरोज, फुरकान अहमद, मोहम्मद अहमद आदि ने भी नुक्कड़ सभा को संबोधित किया ।

Post a Comment

0 Comments