Ticker

6/recent/ticker-posts

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के कार्यालय पर हुई छापेमारी, सपाइयों ने लोगों को पैसे बांटने, ज्यादा खाना बनवाने का लगाया था आरोप...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के कार्यालय पर शुक्रवार को छापेमारी हुई है, सपा जिलाध्यक्ष दया शंकर यादव की शिकायत के बाद ये कार्रवाई की गई है, उन्होंने चुनाव आयोग के आय व्यय आब्जर्वर विभाग को लिखे पत्र में बताया था कि डिप्टी सीएम केशव मौर्य के सिराथू स्थित केंद्रीय कार्यालय में क्षमता से अधिक चुनाव प्रचार सामग्री, प्रचार वाहन और लोगों के लिए सार्वजनिक भोजन बनाए जाने के इंतजाम किए गए हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए आयोग के आय व्यय आब्जर्वर ने छापे मारी कर जांच की है। जांच में उपमुख्यमंत्री के चुनाव दफ्तर में क्या मिला है, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है ।

बता दें कि शुक्रवार की दोपहर सिराथू स्थित भाजपा उम्मीदवार और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर चुनाव आयोग की टीम पहुंची, टीम के पहुंचते ही दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई, आयोग से नियुक्त आय-व्यय आब्जर्वर अंजु लता ने दफ्तर के अंदर चल रही क्रिया-कलाप का निरीक्षण किया, इस दौरान दफ्तर के मुख्य गेट को बंद करा दिया गया, करीब एक घंटे की जांच पड़ताल के बाद आयोग का जांच दल वहां से चला गया, जांच के दौरान आब्जर्वर को क्या मिला, क्या कार्यवाही की गई, ये अभी तक नहीं बताया गया है ।

मामले में सपा जिला अध्यक्ष दया शंकर यादव ने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भेज कर शिकायत की थी, भाजपा उम्मीदवार केशव मौर्य के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में मानक से अधिक प्रचार वाहन खड़े किए जा रहे हैं सार्वजनिक भोजन की व्यवस्था की जा रही है। मतदाताओं को लुभाने के लिए रुपए बांटे जाते हैं ।

Post a Comment

0 Comments