Ticker

6/recent/ticker-posts

चायल के समसपुर गांव में गरजे अखिलेश, सरकार बनने पर भूमाफिया विधायक के चंगुल से खाली कराई जाएगी गरीबों की जमीन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में मंगलवार को चायल विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूजा पाल के समर्थन में सभा कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है, सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के जितने बड़े नेता हैं वह उतना ही बड़ा झूठ बोलते हैं, बतादें कि इस बार प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी तेज है चुनाव प्रचार को धार देने को कौशाम्बी में स्टार प्रचारकों की आवाजाही हैं, यहां पांचवें चरण के तहत 27 फरवरी को मतदान होना है, इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है ।

उन्होंने भाजपा के स्थानीय विधायक पर भी जमकर गरजना लगाई, उन्होंने कहा कि सपा सरकार आने पर गरीबों की मदद सपा सरकार करेगी, आप लोग विधान सभा चायल में पूजा पाल जी को विधायक बनाइए वो हमेशा गरीबों मदद करेंगी, भूमाफिया विधायक ने जो गरीबों की जमीन पर कब्जा किया है उसके लिए सपा सरकार आने पर भूमाफियाओं को बेदखल कराया जाएगा, गरीबों की मदद की जाएगी और यह काम केवल समाजवादी की सरकार ही कर सकती है, इस दौरान भारी संख्या में अखिलेश यादव को सुनने के लिए लोगों का हूजूम देखा गया, सभा में पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, चंद्रजीत यादव, युवजन सभा जिलाध्यक्ष रजनीश पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह यादव, प्रत्याशी पूजा पाल सहित तमाम दिग्गज नेता भी मौजूद रहे ।

Post a Comment

0 Comments