रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर चुनाव के मद्देनजर पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मंदरी तिराहे पर बुधवार को स्थानीय पुलिस और मजिस्ट्रेट द्वारा वाहनों की चेकिंग की गई, बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 को सकुशल संपन्न करवाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस और सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मिलकर मंदरी तिराहे पर संदिग्ध वाहनों को चेक किया, चेकिंग में वाहनों को रुकवा कर उनके कागजात देखे गए साथ ही डिग्गी और गाड़ी के अंदर छानबीन भी की गई ।
जिसके बाद वाहन चालकों को निर्देश दिया गया कि चुनाव के दौरान वह किसी भी तरह के दुरुपयोग से बचें और चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें, इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट नागेश केसरवानी, विजय कुमार सब इंस्पेक्टर समेत पुलिस के जवान मौजूद रहे ।
0 Comments