रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पिपरी थाना क्षेत्र से धड़ल्ले के साथ ओवरलोड बालू लदी गाड़ियां निकलने लगी है जैसे ही यमुना घाटों से बालू का खनन शुरू हुआ ओवरलोड माफिया पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं, सुबह से लेकर शाम तक हजारों की तादाद में ओवरलोड बालू लदी ट्रकें पिपरी थाना क्षेत्र से होते हुए मंदरमोड की तरफ खुलेआम निकल रहे हैं, बीबीएस कॉलेज के समीप तिराहे पर अक्सर पुलिस को ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली करते हुए भी देखा जाता है, बताया जा रहा है कि रात के अंधेरे में भी लगातार ओवरलोड बालू की ट्रके थाना के सामने से गुजर जाती हैं लेकिन स्थानीय पुलिस मिल रही अवैध कमाई के चलते मूकदर्शक बनी ओवरलोड ट्रकों को गिनती रहती है, जनपद कौशाम्बी से ओवरलोड ट्रकों का सिलसिला कोई नया नहीं है सालों के साल पूरे 12 महीने लगातार ओवरलोड ट्रके आसपास के राजमार्गों पर गढ़गढ़ाती रहती है, खनन अधिकारी से लेकर एआरटीओ और स्थानीय पुलिस को बराबर माहवारी मिलती रहती है, आखिर यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा, कब इन ओवरलोड ट्रकों पर लगाम लगा लग पाएगी, यह बात लोगों के जेहन में हमेशा कौंधती रहती है ।
0 Comments