रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में विधानसभा चुनाव नजदीक आते-आते बसपा कार्यकर्ता में आक्रोश फैल गया है, कार्यकर्ताओं ने बताया कि पहले यहां के प्रत्याशी ललन पटेल को बनाया गया था जिनका टिकट कटने के बाद मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट मिला है, जिससे दलित और पिछड़े वर्गों के कार्यकर्ताओं में नाराजगी व्याप्त हो गई है, उनका कहना है कि पार्टी ने इन्हें टिकट देकर बहुत बड़ी गलती की है, 21 तारीख को पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी प्रयागराज के केपी ग्राउण्ड में आ रही हैं, इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में भी बसपाई कुछ भी कर ले लेकिन हमेशा क्षेत्र से गायब रहने वाले प्रत्याशियों को टिकट दे देने से उन्हें हार का ही मुंह देखना पड़ेगा, शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गुलाम कादिर कभी भी शहर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में नहीं देखे गए, चुनाव के दौरान ही बड़े-बड़े पोस्टर लेकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, उनसे वोट मांग रहे हैं, इस बार जनता भ्रमित होने वाली नहीं है ऐसे बिचौलियों पर वह कतई विश्वास नहीं करेगी, शहर पश्चिमी का दलित समाज जहां भाजपा की ओर रुख कर रहा है वही अन्य वर्ग के लोग सपा की तरफ जा रहे हैं ऐसे में बसपा का वोट बैंक पूरी तरह से खत्म माना जा रहा है, फिर भी बसपा प्रत्याशी अपनी जीत का दम भर रहे हैं, यह सोचने वाली बात होगी कि दूर-दूर तक वह कहीं टक्कर में नहीं है, आखिर किस जाति, समाज के वोटरों के दम पर वह अपनी जीत का दम भर रहे हैं ।
0 Comments