ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र से ओवरलोड अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का गुजरना फिर से शुरू हो गया है, इन दिनों रोजाना सुबह से शाम और शाम से पूरी रात अवैध ओवरलोड बालू के ट्रैक्टर गुजरते रहते हैं, लेकिन स्थानीय पुलिस द्वारा इन ट्रैक्टरों पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है, लोगों का कहना है कि चौराहों, मोड़ों पर तैनात पुलिसकर्मी इन से अवैध वसूली करते हुए देखे जाते हैं, थाना के ही एक पुलिसकर्मी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि थाना का कारखास सिपाही ट्रैक्टरों के मालिक के बराबर संपर्क में बना हुआ है जो मिल रही माहवारी के चलते खुलेआम थाना के सामने से ट्रैक्टरों को गुजरने की परमिशन दे दी है ।
थाना क्षेत्र के लोगों का यह भी आरोप है कि इस बात की शिकायत जब थानेदार से की जाती है तो वह साफ लफ्जो में कह देते हैं कि ट्रैक्टरों को पकड़ना रोकना मेरा काम नहीं है यह खनन विभाग का काम है वही जाने, इन ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टरों पर कार्यवाही ना होने से यह थाना क्षेत्र की सड़कों पर बहुत तेज रफ्तार से ट्रैक्टरों को चलाते हैं जिससे अक्सर कई बड़ी दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं, लेकिन मिल रही माहवारी के चलते स्थानीय पुलिस मूक दर्शक बनकर नजारा देखती रहती है और ओवरलोड माफिया सेटिंग बनाकर खुलेआम ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टरों से परिवहन करते रहते हैं जो जिम्मेदारों पर सवालिया निशान खड़े कर रहा है, आखिर कब इन ओवरलोड ट्रैक्टर चालकों पर लगाम लग पाएगी, वह कौन जिम्मेदार अधिकारी है जो इन बेलगाम निडर, ट्रैक्टर चालकों पर कार्यवाही करने की जहमत उठाएगा यह सब सवाल लोगों के मन में कौंध रहा है ।
0 Comments