ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के स्टार प्रचारक नेता प्रदेश की विधानसभाओं में जा जाकर अपने अपने प्रत्याशियों का समर्थन कर रहे हैं, वह वोटरों को रिझाने के भरपूर प्रयास में जुटे हुए हैं, मंगलवार को विधानसभा चायल में एमआईएम पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने चायल विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी मोहिब्बुल हक के समर्थन में एक सभा को संबोधित किया ।
जैसे ही असदुद्दीन ओवैसी का हेलीकॉप्टर सभा मैदान के पास पहुंचा, असदुद्दीनओवैसी जिंदाबाद के नारों से पूरी सभा गुंजायमान हो गई, ओवैसी के सभा में पहुंचते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद ओवैसी ने सभा में आए लोगों को संबोधित करते हुए चायल प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील की, इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी ने दो करोड़ हर वर्ष युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का वादा किया था एक भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया, काला धन वापस लाने को कहा था वह भी उन्होंने पूरा नहीं किया ।
वहीं सपा मुखिया और बसपा मुखिया भी अपने परिवारवाद और जातिवाद के दम पर चुनावी डंका पीट रहे हैं, इस बार एमआईएम पार्टी के दखल से इन सभी के होश उड़े हुए हैं, हमारी पार्टी की सरकार बनने पर दलित समाज और पिछड़ा समाज के लोगों को ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा ।
एमआईएम पार्टी हमेशा समाज और देश हित में कार्य करती आई है लेकिन भाजपा वाले लोग हमेशा से सामाजिकता को तोड़ने का काम करते हैं, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा का सफाया कर देगी और एमआईएम पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टियों का वर्चस्व बढ़ेगा, इस दौरान जनवरी की तीनों विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे ।
0 Comments