Ticker

6/recent/ticker-posts

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बक्शी बांध स्लूज गेट एवं पम्पिंग स्टेशन, एस0टी0पी0 स्लूज गेट एवं मोरी गेट पम्पिंग स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह ने वर्ष 2022-23 बाढ़/अतिवृष्टि के दृष्टिगत जलभराव एवं जल निकासी की तथा स्लूज गेटों के मरम्मत एवं रख-रखाव सम्बंधी कार्यों का बुधवार को बक्शी बांध स्लूज गेट एवं पम्पिंग स्टेशन, एस0टी0पी0 स्लूज गेट एवं मोरी गेट पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। एस0टी0पी0 स्लूज गेट एवं बक्शी बांध पम्पिंग स्टेशन पर कार्य पूर्ण पाये गये, किन्तु नालों की सफाई होने के बाद कूड़ा सड़क पर पड़ा हुआ पाया गया। मौके पर उपस्थित सम्बंधित कर्मचारी को सफाई कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार मोरी गेट पम्पिंग स्टेशन के निरीक्षण के समय पाया गया कि 02 नये पम्पिंग इंजन लगाये जा रहे है, जिसका मरम्मत का कार्य चल रहा है। पम्प से लगे नाले में गंदगी पायी गयी और स्लूज गेट की ग्रिसिंग व आयलिंग का कार्य पूर्ण नहीं पाया गया। मौके पर जल निगम का कोई अधिकारी उपस्थित नहीं पाया गया और केवल पम्प आॅपरेटर उपस्थित मिला। मौके पर उपस्थित कर्मचारी को समय से कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

Post a Comment

0 Comments