रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में नमामि गंगे में युवाओं की सहभागिता परियोजना के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र प्रयागराज द्वारा 2 दिवसीय ग्रामस्तरीय गंगदूत प्रशिक्षण का शुभारंभ श्रृंगवेरपुर धाम प्रयागराज में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन से किया गया। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी पांडे ने, जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह , राज्य प्रशिक्षक चन्द्र मणि , राम अवध कुशवाहा, अमरेंद्र मणि, उमेश द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यकम में गंगा ब्लॉक के युवाओं ने प्रति भाग किया। गंगादूत प्रशिक्षण को 50-50 के 2 बैच में चलाया गया।सर्वप्रथम जिला युवा अधिकारी ने गंगा किनारे से आए हुए गंगा दूतों को सौभाग्यशाली बताया क्योंकि वे गंगा से जुड़े हुए हैं और एक पावन कार्य तथा उद्देश्य हेतु आगे बढ़कर आए हैं। जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से नमामि गंगे परियोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सभी को ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे गंगा स्वछता के प्रयागराज जिले में चल रहे कार्यों के बारे में अवगत कराया । राज्य प्रशिक्षक चंद्रमणि मिश्रा ने नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में , युवा मंडल के कार्य बारे में सभी युवाओं को जानकारी दी। राम अवध कुशवाहा ने नमामि गंगे जागरूकता कार्यों पर चर्चा करी। इसी क्रम में दिलीप कुमार ओझा, सहायक अध्यापक ने पर्यावरण एवं नदी संरक्षण, जलस्तर और तालाब के विषय में जानकारी दी। शाम के समय सभी ग्राम वासियों को जागरूक करते हुए रैली का आयोजन किया गया एवं घाट पर भव्य आरती का आयोजन किया गया। आरती कार्यक्रम में सभी ने श्रद्धा भाव से गंगा मां की आरती की। कार्यक्रम में विश्वास श्रीवास्तव, वन विभाग, आदि ने किया। कार्यक्रम में स्वयंसेवक रितिका, रोहित अमन, कुलदीप, हिमांशु, दारा, आरती, अमित का अहम योगदान रहा।
0 Comments