रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में संगम सभागार में बालश्रम उन्मूलन समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने पिछले वर्षों की जानकारी ली तथा उप श्रमायुक्त को निर्देशित किया कि समय से बैठक सुनिश्चित की जाये। 2017 के बाद से अभी तक बैठक न कराये जाने पर उप श्रमायुक्त एवं सहायक श्रमायुक्त का वेतन रोकने के निर्देश दिये है। उन्होंने नया सवेरा योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि ग्राम में कोई भी बच्चा ऐसा नहीं हो, जो विद्यालय में अध्यनरत न हो और न ही किसी ऐसे कार्यों में संलिप्त हो, जो उसे नियमित विद्यालय जाने से रोकता हो और उसके शारीरिक मानसिक एवं शैक्षणिक विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डालता हो। उन्होंने कहा कि बालश्रम मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव पंचायत की बैठक में पास कराकर इसको ब्लाक स्तरीय बाल अधिकार संरक्षण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाये तथा जनपद स्तरीय गठित बालश्रम उन्मूलन समिति का गठन किया जाये। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के 100 दिवसों की कार्य योजना के अन्तर्गत नया सवेरा योजना में प्रत्येक जनपद के 10 चिन्हित हाॅटस्पाट (ग्राम पंचायतो/वार्डों) को बाल श्रम से मुक्त घोषित किया जाना है, जिसमें जनपद प्रयागराज के चिन्हित दो विकास खण्डों हण्डिया एवं बहादुरपुर में स्थित 17 ग्राम पंचायतों में बैठकें आयोजित कर बालश्रम मुक्त घोषित कराया गया है। उन्होंने कहा कि बालश्रम उन्मूलन समिति की कार्यों में लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी श्री ए0के0 मौर्या तथा श्रम विभाग के अधिकारीगण सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments