Ticker

6/recent/ticker-posts

मा0 मुख्यमंत्री जी के द्वारा प्रदेश के 25 नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्रों के लोकार्पण कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा शुक्रवार को प्रदेश के 25 नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्रों का लोकार्पण किया गया, जिसका सजीव प्रसारण कोरांव के नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र में किया गया। प्रदेश के 25 नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्रों के लोकार्पण में जनपद प्रयागराज के कोरांव विधानसभा के ग्राम पथरताल में नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र भी शामिल है। फायर स्टेशन कोरांव की अनुमानित लागत 11 करोड, 23 लाख, 84 हजार है, जिसमें प्रशासनिक भवन, आवासीय/अनावासीय भवन, गैराज आदि का निर्माण हुआ है एवं कुछ आवासीय भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। लोकार्पण के इस अवसर पर मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी जी, माननीय विधायक राजमणि कोल, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार, अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मा0 सांसद प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी जी ने कहा कि फायर स्टेशन कोरांव के बन जाने से कोरांव क्षेत्र मे होने वाली अग्नि की घटनाओं एवं जीवरक्षा पर प्रभावी कार्यवाही होगी एवं जनता को इसका भरपूर लाभ मिलेगा। मा0 सांसद जी ने अग्निशमन विभाग की प्रशंसा की गयी है। माननीय विधायक राजमणि कोल जी ने कहा कि तहसील कोरांव क्षेत्र में फायर स्टेशन न होने के कारण अग्नि दुर्घटना होने पर फसलो को काफी नुकसान होता था और आग लगने पर मेजा फायर स्टेशन से गाडी आती थी, फायर स्टेशन मेजा से गाडी आने पर काफी समय लगता था और बृहद स्तर पर नुकसान होता था, अब अग्नि दुर्घटनो पर त्वरित गति से प्रभावी कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि अग्निशमन विभाग द्वारा आज कल अग्निशमन कार्य के अतिरिक्त और बहुत से अन्य कार्य किये जा रहे है, जैसे मकानो के गिरने मे सुरक्षा व्यवस्था डियूटी , एक्सीडेण्ट, कानून व्यवस्था में, भूकम्प में जन जीवन को बचाने का कार्य , वीआईपी/वीवीआईपी महानुभावों की अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था में अग्निशमन विभाग द्वारा कन्धे से कन्धा मिलाकर कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरांव में अग्निशमन केन्द्र के स्थापना होने से अग्निकाण्डों पर त्वरित कार्यवाही हो सकेगी। अग्निशमन विभाग बहुत मेहनत से पूरे जनपद में अग्निशमन का कार्य कर रहा है एवं जनपद स्तर पर जन जागरूकता का अभियान अग्निशमन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है पिछले दिनों जनपद प्रयागराज मे घटित अग्निकाण्डों जैसे, दक्खीलाल चूना वाली गली जानसेनगंज में अग्निकाण्ड में 05 व्यक्तियों को बचाया गया जिसमें महिला एवं बच्चे भी थे। एस0बी0आई0 राजापुर में अग्निकाण्ड के समय भवन स्वामी के 7 परिजनों के जीवन को बचाया गया। मॉ भगवती मदर एण्ड चाइल्ड केयर सेण्टर कचहरी रोड प्रयागराज हास्पिटल में अग्निकाण्ड के दौरान 09 व्यक्तियों को रेस्क्यू आपेरशन से बचाया गया। संगम लोक अपार्टमेण्ट बाघम्बरी गद्दी अल्लापुर मे चतुर्थ तल पर अग्निकाण्ड के दौरान 09 व्यक्तियों के जीवन को बचाया गया। इन्दिरा भवन सिविल लाइन्स में 6 मंजिल पर अग्निकाण्ड के दौरान 200 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणो द्वारा अग्निशमन विभाग के कार्यो की सराहना एवं प्रशंसा की गयी। डॉ राजीव कुमार पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया और कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वालेमा0 सांसद महोदया, मा0 विधायक जी, जिलाधिकारी प्रयागराज महोदय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज महोदय अन्य प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकार बन्धुओं, एवं कार्यक्रम आये सभी महानुभावों का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया गया, कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments