Ticker

6/recent/ticker-posts

कल्याणपुर गांव के समीप तालाब किनारे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव, पारिवारिक कलह से लगाया मौत को गले.

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर के पास तालाब के किनारे पेड़ से एक अधेड़ की लाश लटकती देखी गई, अधेड़ की लाश की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, इस संबंध में पुलिस का कहना है कि अधेड़ की मौत कैसे हुई है इसका खुलासा पीएम रिपोर्ट में हो पायेगा, मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों का कहना था कि पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ ने मौत को गले लगाया है ।
मिली जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर अहिरारा ग्राम पंचायत में गोदहा तालाब के पास संदिग्ध हालत में पेड़ पर फांसी के फंदे में कमलेश पटेल उम्र लगभग 48 वर्ष पुत्र राम कुमार उर्फ चंदू निवासी अहरारा थाना कोखराज की लाश लटक रही थी, जिसे देखकर मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, सूचना मिलने के बाद त्वरित शहजादपुर चौकी प्रभारी सुमित आनंद दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया, वही चौकी प्रभारी का कहना है कि अधेड़ की मौत का जो भी कारण है वह पीएम रिपोर्ट में स्पष्ट हो जाएगा फिलहाल यह एक आत्महत्या प्रतीत हो रही है ।

Post a Comment

0 Comments