Ticker

6/recent/ticker-posts

रोही हाइवे सखाड़ा तिराहे पर ट्रक की चपेट से एक व्यक्ति की हुई दर्दशनाक मौत...

रिपोर्ट- मोहन लाल


कौशाम्बी : कोखराज थाना क्षेत्र के रोही हाईवे सखाड़ा तिराहे मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से बाइक में बैठे तीन बाइक सवार एक की दर्दनाक मौके पर ही मौत जबकि दो गंभीर रूप से घायल मरने वाले का नाम शुभम कुमार (22) पुत्र मुन्ना जबकि राहुल पटेल और ज्ञान सिंह पुत्र छोटेलाल यादव प्रतापगढ़ से तीनों बाइक सवार ग्रामसभा बेती कुंडा प्रतापगढ़ थाना हाथगवा के रहने वाले थे (up72BM8749)Spender+बाइक सवार ओसा मंझनपुर की ओर जा रहे थे तभी अचानक सामने से ट्रक एक की दर्दनाक मौत दो गंभीर रूप से घायल मौके पर पहुंची कोखराज पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया तथा मृतक का लिखा पढ़ी करके पोस्टमार्टम के लिए भेज भेज दिया है।

Post a Comment

0 Comments