Ticker

6/recent/ticker-posts

वर्षा से होने वाले जलभराव की समस्या के दृष्टिगत मंडल आयुक्त ने संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक संपन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद वर्षा से होने वाले जलभराव की समस्या के दृष्टिगत मंडल आयुक्त श्री संजय गोयल ने कार्यालय स्थित गांधी सभागार में आज सभी संबंधित विभागों की संयुक्त बैठक की जिसमें इस वर्ष जनपद में जलभराव से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के निदान हेतु क्या उपाय किए गए हैं उनकी बिंदुवार समीक्षा की गई। नगर निगम के अधिकारियों द्वारा यह अवगत कराए जाने पर कि संभावित जलभराव के दृष्टिगत सभी नालों की सफाई कराई जा चुकी है, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अधिक जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां वर्षा ऋतु के दौरान औसतन कितना पानी इकट्ठा होता है एवं उसके अनुपात में उसे पंप आउट करने की नगर निगम की क्या क्षमता इसका आंकलन करने के निर्देश दिए हैं ताकि  आवश्यकता पड़ने पर पंपिंग की कैपेसिटी बढ़ाकर उन स्थानों पर जलभराव को होने से रोका जा सके। इसी क्रम में मंडलायुक्त ने जिन चौराहों के आसपास (रोटरी) जलभराव की समस्या है, वहां पर जिस विभाग द्वारा भी रोड बनाई गई है उसे 1 सप्ताह के भीतर स्पाउट्स साफ कराने के निर्देश दिए हैं। कई चौराहों पर टेबल टॉप की वजह से भी पानी की निकासी में समस्या आने की बात पाई गई है जिसके दृष्टिगत उन्होंने टेबल टॉप्स के बगल से पानी की निकासी का मार्ग बनाने के भी निर्देश दिए हैं। निरंजन पुल के नीचे एवं बहराना के आसपास वाले इलाकों में जहां पर जलभराव की समस्या हर वर्ष सबसे ज्यादा रहती है, वहां पर एडिशनल पंप्स की व्यवस्था पहले से ही कराने के निर्देश दिए हैं जिससे बारिश के बाद वहां पर जलभराव की समस्या ना होने पाए। मंडलायुक्त ने विद्युत विभाग एवं गंगा प्रदूषण को भी वर्षा के दृष्टिगत जो भी कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं उनको शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में उपाध्यक्ष, प्रयागराज विकास प्राधिकरण, श्री अरविंद चौहान, नगर आयुक्त, चंद्र मोहन गर्ग समेत सभी संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments