ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र की चौकी सजा पुलिस का खेल नियम से परे है, 2 जुलाई 2020 के दिन धारा सिंह पुत्र रमाकांत निवासी गोविंदपुर तेवारा थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज ने चौकी शहजादपुर में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत किया कि 30 जून के दिन वह अपनी पत्नी फरार पत्नी को खोजने अपनी ससुराल गया था जहां पर उसकी मोटर साइकिल को कल्याणपुर निवासी धर्मपाल और सुरेन्द्र नाम के उसके ससुरालियों ने मारपीट कर जबरन छीन लिया और उसे गाली गलौज देकर भगा दिया ।
जिसके बाद पुलिस ने 5 तारीख को मोटर साइकिल आरोपी के घर से बरामद करा ली और चौकी में लाकर पीड़ित पर ही दबाव बनाने लगी, जब पीड़ित नहीं माना तो बिना लिखा पढ़ी किए उसे गाड़ी उसके सुपुर्द कर दी और आरोपी को बिना कार्यवाही किए ही छोड़ दिया, पीड़ित जब अपनी गाड़ी लेकर चौराहे पर पहुंचा तो आरोपियों ने एकराय होकर उसे मारपीट कर दोबारा उसकी मोटर साइकिल को छीन लिया और फरार हो गए, मामले में फिर जब पीड़ित चौकी में गया तो पुलिस ने कहा कि हम इसमें अब कुछ नहीं कर सकते हैं ।
इससे साफ जाहिर हो रहा है कि चौकी पुलिस ने आरोपी से साठगांठ बनाकर संयोजित ढंग से मामले को रफा-दफा करना चाहती है और पीड़ित की मोटर साइकिल आरोपी जप्त करना चाहते हैं, जिसके बाद पीड़ित किसी तरह बीच-बचाव कर थाना कोखराज पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत किया है, पुलिस के ऐसा रवैया देखकर लग रहा है कि पीड़ित गरीबों को न्याय मिल पाना योगी सरकार में भी संभव नहीं हो पा रहा है, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर चौकी पुलिस और आरोपी पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments