रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के जनका गांव के रहने वाले राम मगन पुत्र सत्य नारायण को अशरापुर गांव के रहने वाले दबंग व्यक्ति भुवर पासी पुत्र श्याम लाल द्वारा अपने सहयोगियों के साथ लाठियों से जमकर मारा पीटा गया है, राम मंगन का आरोप है कि भुवर पासी आये दिन उसकी अमरुद और कराउंधा तथा आम की बांग में घुसकर सुवर चराते है साथ ही हरे भरे पेड़ को काट कर उठा ले जाते हैं, इसी संबंध में मंगलवार को भुवर पासी ने हरे पेड़ को काट दिया जब इसका विरोध राम मंगन ने किया तो भुवर पासी ने उसे जमकर मारा पीटा साथ ही यह भी धमकाया कि तुम्हारे ऊपर एससीएसटी का मुकदमा दर्ज करवा दूंगा, जिसके बाद पीड़ित ने थाना पुरामुफ्ती में शिकयती पत्र दिया है, आरोप यह भी है कि दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की है, कोई पुलिस कर्मी घटना अस्थल पर नही पहुंचा जहां पर हरे भरे पेड़ को काटा गया है, पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments