Ticker

6/recent/ticker-posts

उजिहनी खालसा के भमका गांव में स्थित बंजर भूमि में लगी लिपस्टिक की बाग को वन माफियाओं ने काटकर किया सफाचट...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के उजिहनी खालसा गांव का मजरा भमका गांव में स्थित बंजर भूमि पर लगी लिपस्टिक की बाग को वन माफियाओं ने दिन दहाड़े काटकर सफाचट कर दिया, ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की भूमि पर लगे सैकड़ों लिपस्टिक से पेड़ों को वन माफियाओं ने जिम्मेदारों की मिलीभगत से काटा है, ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर वन विभाग समेत पुलिस का कोई भी पुलिस कर्मी मौके पर नहीं आया और खुलेआम वन माफिया लिपस्टिक के पेड़ों को काट कर उठा ले गए, लोगों ने संबंधित उच्च अधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर वन माफियाओं पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments