रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 अगस्त से 17 अगस्त, 2022 तक आयोजित किए जाने वाले ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने बैठक में सभी उपस्थित अधिकारियों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजन के लिए निर्धारित किए गए दायित्वों का पूरी तनमयता के साथ निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। उन्होंने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को प्रत्येक सरकारी अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकगण, सावर्जनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत, नगर पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत स्तर पर भी सम्बंधित विभागों द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन करते हुए ग्राम प्रधानों व अन्य सम्बंधित को शत-प्रतिशत घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों इत्यादि पर जाकर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है। उन्होंने जनपद को दिए गए लक्ष्य एवं आवश्यकता के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में झण्डों का निर्माण सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे पास कुछ नया कार्य करने का बड़ा अवसर है, इसको पूरी तनमयता के साथ पूरा किया जाये तथा प्रत्येक कार्य के लिए एक-एक नोडल नियुक्त किये जाने का निर्देश दिया है। सिविल डिफेंस के अनिल कुमार ने पहले के कुछ कार्यक्रम को साझा किया। इसकी रूप रेखा तैयार करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments