Ticker

6/recent/ticker-posts

अकबरपुर गांव में दबंगों का बोलबाला, ग्राम पंचायत की भूमि पर किया जबरन कब्जा....

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह 

प्रयागराज : जनपद में एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अकबरपुर मिर्जापुर गांव में बेस कीमती जमीन पर गांव के ही दबंग भूमाफिया चोखे लाल द्वारा खाता संख्या 28 जो कि ग्राम पंचायत की भूमि दर्ज है पर जबरन कब्जा कर लिया गया है। जिसमें 1000 वर्ग मीटर का पट्टा राम आधार के नाम है लेकिन मौके पर 1600 वर्ग मीटर में मकान बनाकर उक्त लोगों ने कब्जा कर लिया है। हल्का लेखपाल और कानूनगो के द्वारा मौके पर जाकर नाप करने के बाद पुष्टि किया गया। लेकिन उसके बावजूद उक्त दबंगों लोगों के द्वारा कब्जा की गई भूमि लगभग 600 वर्ग मीटर सरकारी जमीन खाली पड़ी है। जिसमें उक्त लोगों के द्वारा जबरन कब्जा करके निमार्ण कार्य शुरू करने पर ग्राम प्रधान पदुम सिंह के द्वारा रोका गया। जिससे उक्त लोगों के द्वारा ग्राम प्रधान के साथ गाली गलौज आपत्ति जनक टिप्पणी की गई। सोशल मीडिया पर ग्राम प्रधान के पूरे परिवार के उपर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करना तथा फर्जी एससी-एसटी मुकदमा दर्ज करवाने की धमकियां दी जा रही हैं। इसके पूर्व में लगभग 6 माह पहले एसडीएम सदर और हल्का लेखपाल, कानूनगो मौके पर जाकर उक्त भूमि कओ कब्जा मुक्त कराया था लेकिन उसके कुछ दिनों बाद उक्त लोगों के द्वारा फिर से कब्जा करके निमार्ण कार्य कराना शुरू कर दिया हैं। इसके पहले दबंगो ने दो प्लाट बेच भी दिए हैं। ये लोग आये दिन ग्राम प्रधान के उपर उच्च अधिकारियों के यहां झूठा प्राथना पत्र देकर गलत आरोप लगाते रहते हैं।

जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने स्थानीय थाना से लेकर मुख्यमंत्री तक कर चुके हैं। फिर भी उक्त के उपर कार्यवाही लोगों पर कार्यवाही नही हो रही है। जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले में गंभीरता पूर्वक इस मामले को संज्ञान नहीं लिया तो ग्राम प्रधान पदुम सिंह का आरोप है कि किसी भी समय उक्त लोग कोई बड़ी वारदात को अंज़ाम दे सकते है। भूमि को लेकर दोनों तरफ कसीदगी व्याप्त है। पीड़ित ग्राम प्रधान ने पुलिस आयुक्त का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग किया है।

Post a Comment

0 Comments