रिपोर्ट -जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहित युवती को अगवा करके उसके साथ कोखराज थाना क्षेत्र में दुराचार का मामला सामने आया है, मामले में विवाहित युवती ने शिकायती पत्र से बताया कि 17 जून 2022 के दिन शादी होने के बाद जब वह ससुराल से वापस आए तो अपने घर के पीछे रात में सो रही थी तभी लगभग 2 से 2 बजे रवीन्द्र यादव नाम का युवक अपने तीन चार साथियों के साथ आया और उसे अपने साथ जबरन उठाकर गाड़ी में बैठाकर कोखराज थाना क्षेत्र के कांकराबाद गाव में उठा ले गए जहां पर 3 दिनों तक उसके साथ दुराचार किया, किसी तरह विवाहित युवती ने अपना बचाव कर परिजनों तक पहुंच गई जिसके बाद सारा मामला उजागर हो गया, पीड़िता का कहना है कि उसने मामले की शिकायत स्थानीय थाना चरवा में किया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और उसे डांट फटकार कर थाना से भगा दिया, जिसके बाद विवाहित युवती महीनों से थाना पुलिस कार्यालयों के चक्कर काट रही है शनिवार को उसने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक समेत तहसील दिवस चायल में किया है, वहीं मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों ने पुलिस को मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं ।
0 Comments