रिपोर्ट- विरेन्द्र कुमार
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पल्हना घाट पर कुएं में लगभग 5 दिन पूर्व गो हत्यारों द्वारा गो हत्या करके उसके सर और पैर को बोरे में भरकर के फेंका गया था, कुएं से दुर्गंध आने पर स्थानीय पुलिस और लोगों ने बिना पोस्टमार्टम कराए गंगा घाट पर गाय के सर और पैर को गाड़वा दिया, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों को गो हत्या की सूचना मिलने पर सैकड़ों की तादाद में मौके पर पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अंडर ट्रेनिंग सीओ अवधेश कुमार, सिराथू क्षेत्राधिकारी केजी सिंह की मौजूदगी में गंगा घाट पर गड्ढे में दफन की गई गाय के सर और पैर को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया ।
आपको बता दें कि जैसे ही हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली तो क्षेत्रीय पुलिस को सूचना देते हुए पुलिस की मौजूदगी में हिंदू संगठन ने के पदाधिकारियों ने गड्ढा खोदवाकर गाय के सर और पैर को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, इस बीच विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय धर्म प्रचार प्रसारक शिवपूजन राही, बजरंग दल जिला संयोजक विवेक जयसवाल, जिला गोरक्षा प्रमुख वीरेंद्र कुमार बाल्मीकि, जिला सहसंयोजक बजरंग दल राजेंद्र पाल, प्रखंड मंत्री राजेश कुमार, आदि सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
0 Comments