Ticker

चायल में विजिलेंस टीम ने मारा छापा, रिश्वत लेते रंगे हाथ आंगनबाड़ी सुपरवाइजर गिरफ्तार...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में विजिलेंस की टीम ने चायल स्थित बाल विकास परियोजना पुष्टाहार कार्यालय में तैनात आंगनबाड़ी सुपरवाइजर पुष्पा सिंह (56) को शुक्रवार को आठ हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि सुपरवाइजर ने कर्मचारी का प्रमोशन कराने के एवज में रिश्वत मांगी थी। शनिवार को विजिलेंस टीम आरोपी को वाराणसी के एंटी करप्शन कोर्ट में पेश करेगी। चायल बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय क्षेत्र के चिरैयानाला गांव स्थित मिनी आंगनबाड़ी में तैनात कार्यकर्ता ममता ने विजिलेंस से शिकायत की थी।उन्होंने बताया था कि पिछले सप्ताह बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर पुष्पा सिंह ने कार्यालय बुलाकर कहा कि मिनी आंगनबाड़ी को मेन आंगनबाड़ी करने के लिए शासनादेश आया हुआ है। इसे लेकर सीडीपीओ से बात हो गई है। मिनी से मेन आंगनबाड़ी में प्रमोशन के लिए आठ हजार रुपये और नियुक्ति आदेश पत्र, शिक्षा से संबंधित प्रमाण पत्र देना होगा। ऐसा करने पर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

शुक्रवार को कार्यालय पहुंची और पुष्पा सिंह को सभी दस्तावेज भी दे दिए। उन्होंने आठ हजार रुपये की मांग की और कहा कि रुपये मिलेंगे तभी दस्तावेज आगे भेजे जाएंगे। पीड़ित आंगनवाड़ी की शिकायत पर एंटी करप्शन ने टीम बनाई और दोपहर एक बजे बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय से पुष्पा सिंह को गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को सीडीपीओ कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शिवबाबू मौजूद थे। पीड़िता के संग विजिलेंस की दो महिला पुलिस कर्मी सादे कपड़ों में पहुंचीं। सुपरवाइजर को फोन कर कार्यालय बुलाया गया। वह ग्राम पंचायत चलौली में लगी चौपाल में थीं।

थोड़ी देर बाद ही वह कार्यालय पहुंचीं और पीड़िता समेत दो महिलाओं संग कार्यालय के अंदर घुस गई। जैसे ही पुष्पा ने रुपये लिए तभी उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसी बीच टीम के अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए और पुष्पा को अपने साथ प्रयागराज महिला थानें ले गए।

Post a Comment

0 Comments