रिपोर्ट-राजकुमार
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव में एक दर्दनाक हादसे के दौरान 25 वर्षीय युवक संदीप कुमार की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा 23 मई 2025 को करीब 4:30 बजे हुआ, जब संदीप गांव के ही रंजीत चौरसिया पुत्र स्वर्गीय अशोक चौरसिया के मकान में पुताई का काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि मकान की छत के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। पुताई के दौरान संदीप का संपर्क अचानक इस बिजली की तार से हो गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने तत्काल उसे प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संदीप कुमार दो भाइयों में छोटा था। उसका बड़ा भाई कुलदीप कुमार जियो कंपनी में असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है। पिता पहले से बीमार हैं और घर पर ही रहते हैं। संदीप अपने परिवार का बेहद प्यारा सदस्य था और घर के हर काम में सबसे आगे रहता था। उसकी अचानक मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
0 Comments