रिपोर्ट- राजकुमार
प्रयागराज : माननीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश, प्रभारी मंत्री, प्रयागराज मण्डल श्री जयवीर सिंह जी एवं मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) जी ने गुरूवार को कौड़िहार ब्लाक में आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। मा0 मंत्री जी ने विद्यालय में बनाये गये स्मार्ट क्लासेज तथ कम्प्यूटर कक्षा को देखा तथा विद्यालय की प्रशंसा की। उन्होंने वहां पर कक्षा में जाकर छात्राओं से बातचीत भी की। उन्होंने वहां पर छात्राओं के द्वारा पोस्टरों पर बनाये गये चित्रों को देखा तथा छात्राओं की प्रशंसा की। इस अवसर पर मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, भाजपा गंगापार एवं यमुनापार के अध्यक्ष, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक श्री ए0के0 मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 Comments