रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : माननीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश/प्रभारी मंत्री, प्रयागराज मण्डल श्री जयवीर सिंह जी एवं मा0 राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) जी ने गुरूवार को फाफामऊ पुलिस थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर गुण्डा एक्ट, गैगेस्टर एक्ट, पाक्सों एक्ट के तहत की गयी कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। मा0 मंत्री जी ने थाना दिवस सहित अन्य रजिस्टरों का अवलोकन किया। उन्होंने जनता की शिकायतों को प्राथमिकता पर गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस पर जो भी शिकायतें प्राप्त हो, उनको गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाये। मा0 मंत्री जी ने वहां पर साफ-सफाई, लाईट एवं थाने में आने वाले लोगो के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, भाजपा गंगापार एवं यमुनापार के अध्यक्ष, जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी श्री शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी श्री भोलानाथ कनौजिया, परियोजना निदेशक श्री ए0के0 मौर्या सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 Comments