रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : माननीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश, प्रभारी मंत्री और प्रयागराज मण्डल श्री जयवीर सिंह जी एवं राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग श्री मनोहर लाल जी (मन्नू कोरी) जी की अध्यक्षता में गुरूवार को सर्किट हाउस के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। मा0 मंत्री जी ने पीडब्लूडी के कार्यों की समीक्षा करते हुए बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों एवं मार्गों के मरम्मत/पैचिंग के कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि लगातार क्षतिग्रस्त मार्गों के सम्बंध में शिकायतें प्राप्त हो रही है। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी क्षतिग्रस्त मार्गों का चिन्हीकरण कर उसे दुरूस्त करायें साथ ही मा0 जनप्रतिनिधिगणों से क्षतिग्रस्त मार्गों की सूची लेकर उन सड़कों को भी दुरूस्त करायें। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को जनपद में कराये जा रहे कार्यों को निर्धारित समय के अंदर ही गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए। मा0 मंत्री जी ने पीडब्लूडी सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से कहा कि साफ व ईमानदार छवि वाले ठेकेदारों से ही कार्य करायें। मा0 मंत्री जी के द्वारा जनपद में 50 लाख रूपये से अधिक की परियोजनाओं/योजनाओं की समीक्षा की गयी। यूपीसिडकों, आवास-विकास परिषद, सीएनडीएस, उ0प्र0 राज्य निर्माण निगम कौशाम्बी, सेतु निगम, यूपीआरएनएसएच, लोक निर्माण विभाग, यूपीपीसीएल व अन्य कार्यदायी संस्थाओं के द्वारा कराये जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं में पैसे की कमी से काम रूके हुए है, उनकी डिमांड तुरंत कर ली जाये साथ ही डिमांड की एक काॅपी मुझे भी उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के विकास कार्यों में बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। सभी कार्यदायी संस्थायें यह सुनिश्चित कर ले कि प्रदेश में रिवाइज्ड स्टीमेट की परम्परा बंद कर दे। जो परियोजनाएं शासन द्वारा स्वीकृत कर दी गयी है, उसका कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा होना चाहिए। मा0 मंत्री जी ने यूपीसिडको द्वारा कराये जा रहे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कराये जाने का निर्देश दिया है। उ0प्र0 राज्य निर्माण निगम कौशाम्बी द्वारा बारा क्षेत्र में बनाये जा रहे पाॅलिटेक्निक कालेज के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर कहा कि यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा होना चाहिए, नहीं तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी से कहा कि आज बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जिन निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के लिए जो समय बताया जा रहा है, यह सुनिश्चित कर ले कि उस समय के अन्तर्गत ही कार्य पूरा हो। पूरी हो चुकी परियोजनाओं को हैण्डओवर करने से पहले उसकी थर्ड पार्टी से जांच अवश्य करा ली जाये। बैठक में गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में कराये गये सीवरेज निर्माण कार्य में मानक व सीवरेज के फ्लों के सम्बंध में आ रही शिकायतों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए मण्डलायुक्त को सीवरेज निर्माण कार्य की जांच के लिए कमेटी गठित करते हुए इसकी जांच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। संत निरंकारी भवन के पास बने ट्यूबबेल के लम्बे समय के बाद भी शुरू न होने की शिकायत पर मा0 मंत्री जी ने सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी ली। अधिकारियों के द्वारा उन्हें बताया गया कि विद्युत का कनेक्शन न होने की वजह से अभी तक ट्यूबबेल शुरू नहीं हो पाया है। इस पर मा0 मंत्री जी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी से प्रकरण की जांच कर सम्बंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो भी परियोजनाएं पूरी हो चुकी है, लेकिन किन्हीं वजहों से उसका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा है, तो यह बहुत ही गलत बात है, जिस भी कारण से यह रूका हुआ हो, उसकी जांच कराकर जिम्मेदार विभाग/लोगो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये। बहादुरपुर ब्लाक में स्थित दुबावल परिहार में बनायी गयी नयी पानी की टंकी में लीकेज की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए जांच कराकर सम्बंधित के विरूद्ध कार्रवाई करने के लिए कहा है। इसके साथ ही जो भी टंकिया या नलकूप बंद पड़े है, उनको जनहित में तुरंत क्रियाशील कराया जाये। फूलपुर में राजकीय महिला डिग्री कालेज का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ जनवरी, 2023 तक हर-हाल में पूर्ण करने के लिए कहा है। मा0 मंत्री जी ने अधिकारियों से कहा कि सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों से सम्पर्क में जरूर रहे, उनके द्वारा की गयी शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करायें साथ ही सभी सभी अधिकारियों के पास मा0 जनप्रतिनिधियों के नम्बर नाम सहित फीड होने चाहिए। पुराने पुल के दोनों तरफ खराब रोड़ की शिकायत पर मा0 मंत्री जी ने अधिकारियों को प्राथमिकता पर सड़क को सही कराने के लिए कहा है। विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए मा0 मंत्री जी ने ट्रांसफार्मर समय से न बदले जाने, जर्जर तार व ट्रांसफार्मर की क्षमता न बढ़ाये जाने की लगातार शिकायतें आने पर उन्होंने अधिकारियों से कहा कि व्यवस्था में सुधार लायें, नहीं तो कठोर कार्रवाई के लिए तैयार रहे। मा0 मंत्री जी ने जनपद में भू-माफियाओं के विरूद्ध अवैध सम्पत्तियों की जब्तीकरण की कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगो को इससे जोड़ने के लिए कहा है, जिससे की ज्यादा से ज्यादा पात्र लोग इस योजना का लाभ उठा सके। आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले, यह सुनिश्चित किया जाये, इसके लिए उन्होंने ब्लाक वाइस कैम्प लगाकर पात्रों का चयन किया जाये। योजना के अन्तर्गत रजिस्टर्ड प्राइवेट हाॅस्पिटलों द्वारा योजना का लाभ न दिए जाने की शिकायत पर मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई करते हुए हाॅस्पिटल का लाइसेंस रद्द किया जाये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वी0के0 सिंह द्वारा बताया गया कि हर थानों व हर सीएससी पर पिंक ट्वायलेट जिला पंचायत द्वारा बनवाये जायेंगे। मा0 मंत्री जी ने कहा कि कुम्भ-2025 पिछले कुम्भ से भव्य एवं दिव्य रूप से आयोजित हो, इसके लिए रूपरेखा तैयार कर सभी अधिकारी अभी से जुट जाये। मा0 मंत्री जी ने कहा कि तैयार हो चुके अमृत सरोवरों का उद्घाटन मा0 जनप्रतिनिधिगणों के द्वारा ही कराया जाये। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों से कहा कि श्रम कार्ड सभी पात्रों को उपलब्ध हो, इसके लिए हर ब्लाक में कैम्प लगाकर श्रमिकों के कार्ड बनाये जाये साथ ही इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये। मा0 मंत्री जी ने मण्डलायुक्त व आईजी को निर्देशित किया कि अधिकारियों की जहां पर भी मूल तैनाती है, वे वहीं पर रात्रि निवास करेंगे, यह सुनिश्चित करायें। मा0 मंत्री जी ने सभी अधिकारियों से कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में शासन व प्रशासन मिलकर कार्य कर रहा है, जिससे पूरा प्रदेश विकास की ओर अग्रसर है। हमें प्रयागराज मण्डल को विकास क्षेत्र में और आगे लेकर जाना है। लोक कल्याणकारी नीतियों से सभी पात्र लाभान्वित हो, यह हमारा प्रयास ही नहीं संकल्प होना चाहिए। प्रयागराज मण्डल के चहुंमुखी विकास में किसी भी दशा में बजट की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। इस अवसर पर मा0 महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डाॅ0 वी0के0 सिंह, मा0 विधायक बारा डाॅ0 वाचस्पति, मा0 विधायक फूलपुर श्री प्रवीण पटेल, मा0 विधायक फाफामऊ श्री गुरू प्रसाद मौर्य, एमएलसी श्री सुरेन्द्र चैधरी, भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री गणेश केसरवानी, गंगापार व यमुनापार के भाजपा जिलाध्यक्ष मौजूद रहें।
बैठक से पूर्व मा0 मंत्री जी के द्वारा नगर विकास विभाग एवं पीसीटीएसएल द्वारा संचालित होने वाली 14 अतिरिक्त वातानुकूलित इलेक्ट्रानिक बसों को हरी झण्डी दिखाकर जनपद की जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि इलेक्ट्रानिंक बसों के संचालन से प्रदूषण में कमी, पर्यावरण के संरक्षण और डीजल के आयात में कमी आयेंगी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि कुम्भ से पूर्व प्रयागराज को हम हैलीपोड की सुविधा देने का जा रहे है। कर्जन ब्रिज पर गंगा गैलरी, म्यूजियम के रूप में और पर्यटन की दृष्टि से आधुनिकतम तकनीकी के रूप में विकसित करने जा रहे है।
0 Comments