Ticker

6/recent/ticker-posts

विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में वालीबॉल दिवस के अवसर पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह

कौशाम्बी : जनपद में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में वालीबॉल दिवस के अवसर पर कौशाम्बी एसोसिएशन के सौजन्य से डिस्ट्रिक्ट वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें एमवी कान्वेंट स्कूल कोइलहा, मेहता विद्याश्रम भरवारी, नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी, गंगा वैली पब्लिक स्कूल कोइलहा, नेशनल इण्टर कालेज और आदर्श इण्टर कालेज, चरवा की टीमें शामिल हुई, इसके पूर्व उत्थान संस्था के महासचिव और विद्यालय प्रबंधक डॉक्टर केके तिवारी और मुख्य अतिथि वालीबॉल एसोसिएशन कौशाम्बी के अध्यक्ष विमल कुमार पांडेय ने ध्वजारोहण करके टूर्नामेंट का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया, इस अवसर पर डॉ तिवारी ने कहा खेलकूद स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है और टीम को शुभकामनाएँ दी, इस दौरान वीवीपीएस और आदर्श इण्टर कालेज के बीच टक्कर के मैच में आदर्श इण्टर कालेज चरवा की टीम विजयी हुई, उसने 2-1 वीवीपीएस को हराया, अमरदीप बालिका इण्टर कालेज और एमवी के बीच मैच हुआ, इसमें एक वी कान्वेंट ने अमनदीप को हरा दिया, एक अन्य मैच में चरवा और भरवारी के बीच मैच हुआ जिसमें भरवारी टीम विजयी रही ।

विद्यालय की छात्राओं में रेड जर्सी और व्हाइट जर्सी के बीच एक जोरदार मैच हुआ, जिसमें रेड जर्सी की टीम विजेता रही, सभी विजेता टीम को मेडल और शील्ड से सम्मानित किया गया, हर बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर आजादी का अमृत महोत्सव भी सार्थक किया। प्रधानाचार्य राहुल शुक्ल ने आए हुए अतिथि तथा सभी टीमों के प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों का धन्यवाद किया, आखिर में वीबीपीएस और आदर्श की टीम फाइनल में पहुंची, कड़े मुकाबले में आदर्श टीम की जीत हुई ।

Post a Comment

0 Comments