Ticker

6/recent/ticker-posts

हथेली पर बने शुक्र पर्वत से जीवन में मिलता है धन और सुख, त्रिभुज का निसान है सबसे ज्यादा फलदायक...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी

लखनऊ : ज्योतिष विद्या के अनुसार शुक्र पर्वत प्रेम, ऐश्वर्य, विलासिता, सुख और समृद्धि का प्रतीक होते हैं। हथेली पर शुक्र पर्वत वहां पर बनता है जहां पर अंगूठे का निचला हिस्सा शुरू होता है, हथेली पर शुक्र पर्वत दबा हुआ हो तो व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाओं का अभाव रहता है, हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की हथेली पर कई तरह की लकीरें और निशान बने हुए होते हैं जिनका अध्ययन कर व्यक्ति के भाग्य और भविष्य के बारे में जानकारी हासिल की जाती है, हथेली पर कई तरह की लकीरों के अलावा सभी 9 ग्रहों से संबंधित पर्वत भी बने हुए होते हैं हस्तरेखा ज्योतिष में इन पर्वत का विश्लेषण कर व्यक्ति के भविष्य के बारे में आकलन किया जाता है हम आपको व्यक्ति की हथेली पर बने शुक्र पर्वत के बारे बताएंगे, शुक्र पर्वत प्रेम, ऐश्वर्य, विलासिता, सुख और समृद्धि का प्रतीक होते हैं हथेली पर शुक्र पर्वत वहां पर बनता है जहां पर अंगूठे का निचला हिस्सा शुरू होता है, अगर किसी भी जातक की हथेली में शुक्र पर्वत उभार पर है तो व्यक्ति के जीवन में पैसों की कठिनाईयां नहीं आती हैं उसे हर प्रकार की सुख सुविधा का आनंद प्राप्त करने का अवसर मिलता है, वहीं अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर शुक्र पर्वत दबा हुआ हो तो व्यक्ति के जीवन में सुख-सुविधाओं का अभाव रहता है इसके अलावा इन्हें शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसके अलावा अगर शुक्र पर्वत पर कई तरह की छोटी और कटी हुई लकीरें बनी हो तो व्यक्ति का मन हमेशा उदास रहता है शुक्र पर्वत पर इन लकीरों का जाल नुमा आकृति अच्छा नहीं माना जाता है, अगर किसी व्यक्ति की हथेली के शुक्र पर्वत पर तिल बना हुआ हो तो ऐसे लोगों का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता, अक्सर छोटी-बड़ी बातों पर झगड़े होते रहते हैं लेकिन शुक्र पर्वत पर बने तिल व्यक्ति को आर्थिक मामले में सफलता दिलाते हैं, जिन जातकों की हथेली पर शुक्र पर्वत के ऊपर त्रिभुज का निशान बना हो तो ऐसे व्यक्ति के जीवन में सभी तरह के ऐशोआराम की सुविधा प्राप्ति होती है, ऐसे लोग हर सुख-सुविधा का आनंद उठाते हैं, कुछ लोगों की हथेली पर बने शुक्र पर्वत के ऊपर त्रिभुज का निशान बना हुआ होता है हस्तरेखा शास्त्र में ऐसा निशान बहुत ही शुभ और भाग्यशाली का प्रतीक होता है इस तरह के लोगों के जीवन में कभी धन की कोई कमी नहीं होती है ।

Post a Comment

0 Comments