रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में स्वास्थ्य विभाग का रवैया किसी से छुपा नहीं है जहां एक तरफ सरकार करोड़ों खर्च करके गरीब मरीजों के लिए इलाज की अच्छी से अच्छी व्यवस्था मुहैया करा रही है वहीं विभाग के जिम्मेदारों की शह पर प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक ठगहार बनकर गरीब मरीजों को लूट रहे हैं, अच्छे से अच्छा इलाज का दावा करके बड़े-बड़े डॉक्टरों का बोर्ड बनवाकर हॉस्पिटल के ऊपर चिपका देते हैं जिससे भ्रमित होकर ग्रामीण स्तर के मरीज इनकी जालसाजी में आ जाते हैं और इलाज के लिए इनके हॉस्पिटल में भर्ती हो जाते हैं, फिर यह उन्हें डरा धमकाकर तरह-तरह की बीमारियों बताकर उनसे धन उगाही करने लगते हैं, ऐसे ही हॉस्पिटल जो फर्जी तरीके से संचालित हो रहे हैं मूरतगंज बाजार में इन दिनों दर्जनों की तादाद में है, मूरतगंज में बनाए गए अधिक्तर हॉस्पिटल फर्जी और नर्सिंग एक्ट के विरुद्ध चल रहे हैं इन हॉस्पिटलों में मानक की कोई रूपरेखा तैयार नहीं की गई है, हॉस्पिटल मे काम करने वाला स्टाफ भी अनट्रेंड और बिना डिग्री के हैं, दिन रात गरीब मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसे में स्वस्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है आखिर कब ऐसे फर्जी हॉस्पिटल संचालकों पर कार्यवाही होगी और कब गरीब मरीजों को इनकी ठगहारी से निजात मिलेगी, कब इनकी बढ़ती संख्या में कमी आएगी ।
0 Comments