रिपोर्ट मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना के नव निर्मित भवन का निर्माण पूरा हो चुका है, बुधवार की सुबह 10:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोखराज थाना भवन का लखनऊ से वर्चुअल उद्घाटन किया, कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के जेई चंद्र प्रकाश ने बताया कि यह मॉडल थाना है, इसका निर्माण मार्च 2016 में शुरू हुआ था अगस्त 2022 में निर्माण पूर हो चुका है ।
थाना 927.3 वर्गगज में बना है इसकी लागत 6 करोड़ 85 लाख है ग्राउंड फ्लोर पर 10 कमरे तो प्रथम तल पर आठ कमरे और द्वितीय तल पर 10 बैरक, कैंटीन, मेस बने हैं उद्घाटन के दौरान कोखराज थाना परिसर में डीएम सुजीत कुमार सिंह, एसपी हेमराज मीणा, सीओ चायल श्याम कांत, सीओ सिराथू केजी सिंह, इंस्पेक्टर कोखराज श्री बहादुर सिंह चंदेल सहित तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
0 Comments