रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में दबंगों का कहर गरीब दिव्यांग युवक पर देखने को मिला है जहा देर शाम ये शौच को गए दिव्यांग युवक को दबंगों ने मारपीट कर उसके हाथ पैर बांध कर सड़क किनारे फेंक दिया और फरार हो गए, परिजनों के खोजने पर युवक गंभीर घायल बेहोशी की हालत में मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची डायल 112 ने जांच पड़ताल की और युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवा दिया, बतादें कि मामला कोखराज थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर असवा का है जहा देर शाम शौच को गए दिव्यांग मंगला प्रसाद प्रजापति को दबंग युवकों ने मारपीट कर हाथ पैर बांध कर सड़क के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए, काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने खोजना शुरू किया तो घायल अवस्था में युवक सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ मिला, परिजनो ने इसकी सूचना डायल 112 को दी, सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा और उच्च अधिकारियों को सूचना दी, बताया जा रहा है गांव के कुछ दबंग लोग युवक की जमीन को जबरन कब्जा करना चाहते थे इसीलिए यह घटना की गई है ।
0 Comments