Ticker

6/recent/ticker-posts

राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जिला चिकित्सालय एवं स्पोटर्स स्टेडियम का किया निरीक्षण, लिया व्यवस्थाओं का जायजा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह 

कौशाम्बी : जनपद में प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने संयुक्त जिला चिकित्सालय एवं स्पोर्टस स्टेडियम का निरीक्षण किया, जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार ने इमर्जेन्सी वार्ड एवं जनरल वार्ड में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए वहां पर मिलने वाले भोजन एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की, उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति शत-प्रतिशत सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दियें, इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाये रखने के भी निर्देश दिये, स्पोर्ट्स स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए डारमेट्री की छत पर दर्शक दीर्घा के चल रहे निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराकर सम्बन्धित विभागीय अधिकारी को हैण्डओवर कराने के निर्देश दियें इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर सुष्पेन्द्र एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर दीपक सेठ रूस्तम खॉ एवं जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments