ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत करैला बाग में स्थित मैक टाउन स्थित गेस्ट हाउस में मार्बल का काम करने वाले एक कारीगर की करेंट लगने से मौत हो गई ।
मिली जानकारी के मुताबिक रमन निषाद 28 वर्ष पुत्र रामचंद्र निवासी सादियापुर मैक टाउन स्थित गेस्ट हाउस में मार्बल का काम काई महीनों से कर रहा था लेकिन बीते दिन मार्बल कटिंग मशीन में करेंट उतर गया जिससे करंट का झटका लगने से वह बेसुध होकर गिर गया, आनन फानन में रमन को शहर के काल्विन हॉपिटल ले जाया गया जहां उसकी मृत्यु हो गई ।
0 Comments