रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिहोरी बाईपास के पास हाईवे पर सड़क किनारे खड़ी एक महिला को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे महिला को गंभीर चोटें आ गई, आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का इलाज चल रहा है ।
जानकारी के मुताबिक करारी थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी महिला संतोष कुमारी उम्र लगभग 40 वर्ष रिश्तेदारी से अपने गांव वापस लौट रही थी वाहन के इंतजार में महिला सिहोरी बाईपास हाईवे पर खड़ी थी इसी बीच तेज गति से आ रहे एक बाइक चालक ने महिला को टक्कर मार दिया, टक्कर लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक चालक महिला को टक्कर मारने के बाद फरार हो रहा था जिसे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पकड़ लिया और बाइक को पुलिस थाना ले गई ।
0 Comments