ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता आज भी हड़ताल पर हैं इससे मुकदमों की सुनवाई नहीं हो रही है इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर शुक्रवार को अधिवक्ता गेट नंबर 3 के बाहर एकत्र होकर प्रदर्शन किया, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा कांत ओझा और महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन द्वारा चीफ जस्टिस को लिखे पत्र में कहा गया है कि अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं का निराकरण न होने के कारण यह निर्णय लिया गया है कि अधिवक्ता 26 अगस्त को भी न्यायिक कार्य नहीं करेंगे, उन्होंने कहा कि यदि अधिवक्ताओं की समस्याओं का निराकरण जल्द नहीं किया गया तो यह हड़ताल और खिंच सकती है, बार एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश व्यापी विरोध किया जाएगा ।
0 Comments