Ticker

6/recent/ticker-posts

बजहा गांव के समीप सड़क किनारे पड़ा मिला नवजात शिशु, पुलिस ने किया चाइल्ड लाइन के सुपुर्द...

रिपोर्ट-जैगम हलीम 

कौशाम्बी : जनरल में कोखराज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मूरतगंज चौकी क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा में मान सिंह इंटर कॉलेज के पास सड़क किनारे ग्रामीणों को एक नवजात शिशु पड़ा मिला, जिसके बाद मामले की जानकारी मूरतगंज चौकी को दी गयी, सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अपने हम राहियों के साथ मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को लेकर सीएससी मूरतगंज में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई, साथ ही जनपद स्तर से गठित चाइल्ड लाइन को अवगत कराते नियमानुसार नवजात बच्चे को उनके सुपुर्द कर दिया ।

वहीं ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ही सुभाष यादव ने सबसे पहले बच्चे की आवाज सुनी थी और अपनी पत्नी के साथ मौके पर जाकर बच्चे को उठाकर घर ले आए, जिसके बाद उसकी देखरेख शुरू की, फिर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई आरोप है कि घंटों के बाद पुलिस और जिम्मेदार मौके पर पहुंचे थे ।

Post a Comment

0 Comments