Ticker

6/recent/ticker-posts

उप शिक्षा निदेशक प्रचार डायट की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह हुआ संपन्न, शिक्षकों का किया गया सम्मान...

रिपोर्ट-राजकुमार


प्रयागराज : जनपद में शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में श्री राजेंद्र प्रताप उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य डायट की अध्यक्षता में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया, समारोह का शुभारंभ वरिष्ठ प्रवक्ता श्री शिव नारायण सिंह, श्री आलोक तिवारी, श्रीमती रत्ना यादव जी के दीप प्रज्वलन के पश्चात डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी एवम मां सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण करने के पश्चात हुआ, कार्यक्रम के आयोजक डीएलएड 2021 बैच के समस्त प्रशिक्षु रहे, समारोह में प्राचार्य एवं वरिष्ठ प्रवक्ता को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर तथा समस्त प्रशिशुओ की ओर से समस्त प्रवक्ता, समस्त डीएनएसएस स्टाफ एवं समस्त कार्यालय के स्टाफ को अंगवस्त्र एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, इसके उपरांत उप शिक्षा निदेशक, प्राचार्य डायट द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवक्ताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवनी का विस्तार से वर्णन प्रशिक्षुओं द्वारा किया गया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम के समापन अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य महोदय के आशीर्वचन के उपरांत हुआ, कार्यक्रम के आयोजक में मुख्य रूप से मो. इमरान, सत्येंद्र चतुर्वेदी, विपिन कुमार कुशवाहा, लकी विश्वकर्मा, सचिन पाल, सूर्य प्रकाश, विपुल, पंकज सिंह, सत्यम, सरोज, तृप्ति, गायत्री, सांची, भावना, दिव्या गुप्ता, आरती पांडेय रहें, समारोह का संचालन प्रगति सिंह और मनु यादव ने किया ।


 

Post a Comment

0 Comments