रिपोर्ट-उमेश चंद्र
कौशाम्बी : जनपद में सैनी थाना क्षेत्र के गोरियो गांव के समीप विशालकाय हरे महुआ के प्रतिबंधित पेड़ को वन माफियाओं ने काट कर धराशाई कर दिया, जिसके बाद खुलेआम पेड़ की लकड़ी को आधुनिक आरी से काटकर लोडर गाड़ियों से उठा ले गए, ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर भी स्थानीय पुलिस और वन विभाग के जिम्मेदार मौके पर नहीं गए, ऐसे ही जिम्मेदारों की उदासीनता और मिलीभगत के चलते क्षेत्र से हरियाली सफाचट हो रही है वन माफिया दिन रात पेड़ों की कटान जारी किए हुए हैं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments