रिपोर्ट-मोहन लाल
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के लोकीपुर गांव के एक अधेड़ की घर के भीतर फांसी के फंदे से लाश लटकती मिली है, अधेड़ की मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया, परिवार के लोगों ने बताया कि अधेड़ का दिमागी संतुलन ठीक नहीं रहता था और 5 वर्ष पहले एक बार वह कुएं में गिर गया था जिससे उसे गंभीर चोटें लगी थी तब से वह लगातार बीमार रहता था सायद बीमारी से तंग आकर अधेड़ ने आत्महत्या कर लिया है, ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया, मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के लोकीपुर गांव निवासी शंकरलाल उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र रामेश्वर प्रसाद मजदूरी करके परिवार का जीविका चलाते थे 5 वर्ष पहले वह कुएं में गिर गए थे, जिससे उन्हें गंभीर चोटें लगी थी गंभीर चोट लग जाने से उनका दिमागी संतुलन गड़बड़ा गया वह अक्सर घर में पड़े रहते थे बीमारी के चलते वह परिवार का जीविकोपार्जन नहीं कर पा रहे थे इन्हीं बातों से तंग आकर शंकरलाल ने बीती रात अपने घर के अंदर चुल्ले में फंदा डालकर आत्महत्या कर लिया, बताया जा रहा है कि मृतक के 5 बच्चे हैं शंकर लाल की मौत की जानकारी मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है ।
0 Comments