Ticker

6/recent/ticker-posts

सांसद एवं जिलाधिकारी ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर किया शुभारम्भ...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के अवसर पर जनपद में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो कि 1 अक्टूबर तक चलेगा, सांसद फूलपुर श्रीमती केशरी देवी पटेल एवं जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने तेज बहादुर सप्रू अस्पताल बेली में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया, सांसद एवं जिलाधिकारी ने शिविर में ब्लड डोनेट करने आये हुए लोगो से बात भी की। जनपद में सम्भावित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर रूद्र आपर्टमेंट नैनी, प्रीतमदास सभागार, मेडिकल कालेज, टी0बी0 सप्रू चिकित्सालय रक्तकोष, युनाइटेड मेडिकल कालेज, शियाट्स एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी नैनी, इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन, ए0एन0एच0ए0 रक्तकोष, ग्रीन गार्डेन गेस्ट हाउस नैनी, प्रयागराज चैरिटेबल रक्तकोष, कनक नर्सिंग होम जारी एवं जसरा, सच्चा बाबा आश्रम अरैल नैनी, मण्डलीय पुरूष चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मेजा, जी0 सिंह डिग्री कालेज सहसों रोड़ कसेरूवा एवं हण्डिया पी0जी0 कालेज हण्डिया में आयोजित किया गया है। तेज बहादुर सप्रू अस्पताल बेली में रक्तदान शिविर के आयोजन के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश पाण्डेय, मुख्य चिकित्साधिकारी श्री नानक शरन सहित सभी सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments