ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में कौड़िहार खंड शिक्षा अधिकारी श्री ओपी मिश्र के निर्देशन में सल्लाहपुर संकुल खेलकूद प्रतियोगिता 2022 का आयोजन खेल प्रभारी मोहम्मद नफीस के सानिध्य में लिटिल फ्लावर स्कूल सल्लाहपुर के खेल मैदान में किया गया, आयोजन का शुभारम्भ लिटिल फ्लावर स्कूल के संस्थापक श्री जियाउलहक के करकमलों से हुआ, तत्पश्चात स्कूल के अध्यापक श्री जैद हासमी द्वारा व्हिसील बजा कर मार्चपास्ट शुरु किया गया, इसी क्रम में सविता पाण्डेय सहायक अध्यापिका प्राथमिक विद्यालय टिकरी उपरहार के द्वारा संकुल के सभी प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय से आये तक़रीबन 200 विद्यार्थियों को खेल शपथ कराया गया जिसके बाद खेल का संचालन भी किया गया ।
जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा कबड्डी और खो खो में कप्तान नितेश, कप्तान प्रतिज्ञा ने जीत हासिल कर प्रथम स्थान पर अपना नाम दर्ज कराकर विजेता हुए, साथ ही दौड़ खेल के दौरान बालक वर्ग में आदर्श ने प्रथम स्थान अर्जित कर विजेता हुए, संकुल स्तर के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालय के बच्चों ने सभी खेलों मे भाग लेकर प्रतिस्पर्धा बढ़ाकर अलग अलग वर्ग में विजेता रहे, इस दौरान संकुल से सभी प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिका, अनुदेशक, शिक्षामित्र ने जोश और उत्साह के साथ अपनी प्रतिभागीता सुनिश्चित की, अंत मे बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु बच्चों को पुरस्कार स्वरूप शील्ड प्रदान कर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया गया ।
0 Comments