ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में स्वास्थ्य विभाग का रवैया बद से बदतर होता जा रहा है जहां एक तरफ प्रदेश की सरकार स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से चिंतित है वहीं वभाग के जिम्मेदार उसे जमींदोज करने पर उतारू हैं, बताते चलें कि इन दिनों भगवतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल झाड़ी में तब्दील हो गया है, यूं तो स्वास्थ्य केंद्र प्रयागराज से कौशांबबी चायल मार्ग पर स्थित है लेकिन इसके चारों तरफ इस कदर जंगल झाड़ियों उग गई हैं कि स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से बूचड़ केंद्र लग रहा है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई का कहीं नामोनिशान तक नहीं है स्वास्थ्य केंद्र में पानी की टंकी सिर्फ शोपीस बनकर खड़ी है, स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीज गर्मी के मौसम में बूंद बूंद पानी को तरसते रहते हैं ।
स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में चारों तरफ कूड़ा करकट और बड़ी बड़ी झाड़ियां बिखरी पड़ी है जससे साफ जाहिर हो रहा है कि स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों को सरकार की मनसा का तनिक भी ख्याल नहीं है वह पूरी तरह से उसे मटियामेट करना चाहते हैं, भगवतपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि स्वास्थ्य विभाग किस प्रकार लापरवाह है, स्थानीय ग्रामीण हमेशा एक ही गुहार लगाते हैं सीएमओ साहब जागिए, जरा इधर भी नजरे करम करिए जिससे भगवतपुर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति में सुधार आ जाए ।
0 Comments