Ticker

6/recent/ticker-posts

जानिए क्या है ज्योतिष विज्ञान, कलाई की यह रेखा बताती है कितने साल जिएंगे आप...

रिपोर्ट-न्यूज़ एजेंसी

लखनऊ : ज्योतिष शास्त्र की मानें तो ये रेखाएं आपका भविष्य बताती हैं हाथों की रेखाओं में आपकी जीवन रेखा भी मौजूद है, हस्तरेखा शास्त्र ज्योतिष विज्ञान के अंतर्गत आने वाला एक ऐसा शास्त्र है जिसमें व्यक्ति की हाथ की रेखाओं की विस्तार से जानकारी दी गई है हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथों की रेखाओं से व्यक्ति के भविष्य और उसके स्वभाव की जानकारी मिलती है, सिर्फ हाथों की रेखाएं ही नहीं बल्कि कलाई की रेखाएं भी व्यक्ति के भविष्य की गणना करती हैं, कलाई पर दिखने वाली रेखाओं को मणिबंध रेखा कहा जाता है आपकी कलाई में मौजूद रेखायें जो आपके जीवनकाल की जानकारी देती हैं, हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की कलाई में जितनी मणिबंध रेखा होगी उस व्यक्ति की आयु उतनी हई अधिक होगी, इसके विपरीत यदि व्यक्ति की कलाई में मणिबंध रेखाएं कम हैं तो उसकी आयु कम मानी जाती है, हस्तरेखा शस्त्र के अनुसार यदि अगर मणिबंध रेखाओं पर एक लाइन दिख रही है तो व्यक्ति को 23 से 28 साल के बीच में सावधान रहने की आवश्यकता है इस दौरान आपको महामृत्युजंय पाठ करना चाहिए, दो लाइन होने पर 46 से 56 के बीच संभलकर चलने की जरूरत है और अपना ज्यादा से ज्यादा समय पूजा पाठ में बिताना चाहिए, यदि  हाथ में तीन मणिबंध रेखाएं हैं तो यह लंबी उम्र की ओर इशारा करती हैं हाथ में 4 मणिबंध रेखाओं का अर्थ है कि व्यक्ति 80 साल से अधिक जीवित रहेगा, हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के हाथ की पहली मणिबंध रेखा का अर्थ किसी भी स्त्री और पुरुष के लिए विभिन्न होता है, जिस महिला की पहली मणिबंध रेखा टूटी है तो उनको गर्भाधारण करने में परेशानी हो सकती है वहीं पुरुषों में इस तरह की लाइन उनकी प्रॉस्टेट से जुड़ी समस्याओं को उजागर करती है, समुद्रशास्‍त्र के अनुसार मण‌िबंध स्‍थान से न‌िकलकर यानी हथेली के अंत‌िम स‌िरे से न‌िकलकर कोई रेखा केतु पर्वत तक पहुंच रही है तो यह संकेत है ‌क‌ि आप जीवन में हर प्रकार का सुख प्राप्त करेंगे, आपके पास अचानक ही खूब पैसा आ सकता है पैसा आने का माध्यम शेयर, सट्टा, लॉटरी हो सकता है, मण‌िबंध से न‌िकलकर कोई रेखा जीवनरेखा से म‌िल रही है तो यह सूचक है क‌ि आपको व‌िदेशी माध्यम से धन लाभ होगा, इस तरह की रेखा वाले बहुत से व्यक्त‌ि तो व‌िदेश में जाकर भी बस जाते हैं ।

आपकी हथेली में हृदय रेखा से मण‌िबंध से आकर कोई रेखा म‌िल रही है तो आपको साझेदारी में कोई काम करना चाह‌िए आप साझेदारी में क‌िए गए काम से खूब धन कमा सकते हैं, मण‌िबंध से न‌िकलकर कोई रेखा आपकी हथेली में सूर्य पर्वत पर जा रही है तो राजनीत‌ि में सफल हो सकते हैं आप प्रस‌िद्ध होने के साथ ही धनवान भी होंगे, गुरू पर्वत पर मण‌िबंध से न‌िकलकर कोई रेखा आ रही है तो आप क‌िसी बड़े पद पर कार्य करेंगे लेक‌िन इस तरह की स्‍थ‌ित‌ि होने पर अपने से अध‌िक उम्र के व्यक्त‌ि से प्रेम संबंध बनता है, मण‌िबंध से चलने वाली रेखा हृदय रेखा पर जाकर तीन शाखाओं में बंटी हो और यह रेखा सूर्य पर्वत, गुरू पर्वत और शन‌ि पर्वत तक जाए तो यह संकेत है क‌ि व्यक्त‌ि 40 से 45 साल की उम्र में मंत्री पद प्राप्त करता है, मण‌िबंध रेखा से ज‌िनकी हथेली में मछली का च‌िन्ह बनता है वह धन, दौलत और प्रत‌िष्ठा पाते हैं ।

Post a Comment

0 Comments