ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती गांव में इन दिनों लगातार डेंगू बुखार से लोग पीड़ित हो रहे है, लगातार डेंगू के मरीज बढ़ते नजर आ रहे है स्थानीय लोग मर रहे है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अंजान बने बैठे है, पूरी ग्राम पंचायत में बारिश के कारण जल जमाव बना हुआ है इसके बावजूद सफाई कर्मियों के नही आने से नालियां चोक हो गई है जिसके कारण मच्छर उत्पन्न हो रहे है जो डेंगू, मलेरिया जैसी घातक बीमारी को फैला रहे है, जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण इन बीमारियों से पूरामुफ्ती गांव की जनता प्रभावित है अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बिमारी विक्राल रूप में फ़ैल सकती है ब्लाक और स्वस्थ्य विभाग के जिम्मेदार गूंगे बहरे होकर गांवों में कही भी फोगिंग और मच्छरों को मारने वाली दवा का छिड़काव नही करा रहे है जिससे जनता जिम्मेदारों के प्रति काफी आक्रोशित है, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट करा कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments