रिपोर्ट-फैजी जाफरी
कौशाम्बी : जनपद में थाना संदीपन घाट क्षेत्र के चौकी मूरतगंज अंतर्गत स्थित सहारा नर्सिंग होम में इलाज में लापरवाही के चलते एक युवक की मौत होने का गंभीर मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार जीवनगंज निवासी राजकुमार (35 वर्ष) पुत्र मक्खन लाल ने उक्त नर्सिंग होम में हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराया था। आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उसकी तबीयत लगातार बिगड़ती रही, लेकिन डॉक्टरों ने समय पर उचित इलाज नहीं किया। गुरुवार को मरीज की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की घोर लापरवाही के कारण ही राजकुमार की जान गई। घटना के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बेसमेंट में अवैध तरीके से संचालित सहारा नर्सिंग होम में बिना उचित सुविधाओं के इलाज किया जा रहा है, जहां पहले भी कई मरीजों की मौत हो चुकी है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल इस अस्पताल की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।
0 Comments