रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के कोरांव बीते दो दिन पूर्व कोरांव थाना क्षेत्र रियल ब्लू कैफे होटल में हुई हत्या घटना के आरोपी को आज कोरांव पुलिस ने आलाकत्ल छुरा के साथ गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार पुलिस टीम सघन पूछतांछ में गिरफ्तार हुआ आरोपी गुनाह को कबूल करते कत्ल के बारे में बताया जिसके बाद आगे की कार्यवाही की गयी।एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा हत्या लूट करने वाले शातिर अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु दिए गये निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोरांव धीरेन्द्र सिंह बीते 19 अक्टूबर में होटल रॉयल ब्लू स्टार कैफे में हुई उत्तम दुबे की हत्या घटना के नामजद आरोपी मनीष प्रताप सिंह उर्फ लाला सिंह पुत्र जंगबहादुर निवासी छड़गड़ा कोरांव को गाँव से गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया कि रॉयल ब्लू होटल मेरे चाचा की है उसका देख भाल मैं करता हु उस दिन लगभग 11 बजे एक लडक़ी आयी उसने नास्ते के लिए आर्डर किया इतने में हिमांशु नाम का एक लड़का आया और लड़की से बात चीत करने लगा उसी बीच एक दूसरे में कहा सुनी हो रही थी तभी हिमांशु ने फोन करके लगभग पाँच व छ लोगो को होटल में बुलाया उसी में उत्तम द्विवेदी भी था उससे मेरा हाथापाई हुई मै गुस्से में आकर चाकू से उसके सीने में कई बार वार कर दिया जब वह जमीन पर गिर पड़ा तो मैं चाकू समेत वहा से भाग निकला, पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से सघन पूछतांछ के बाद बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित एक और मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई ।
0 Comments