रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में इन दिनों चरवा थाना सुर्खियों में छाया हुआ है क्योंकि थानेदार के कारनामे नाम ठीक नहीं है थाना में आए फरियादियों से गाली गलौज करना डांट कर भगा देना उनकी फितरत बन गई है है, लोगों का आरोप है कि थानेदार अपराधियों से अच्छी सांठगांठ बनाने में माहिर हैं और अवैध कमाई के लिए कोई भी मामला जल्दी दर्ज नहीं करते हैं, चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली रेप पीड़िता के माता पिता ने चरवा थानेदार पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव का ही रहने वाला मनचला युवक उसके घर में घुसकर उसकी नाबालिग पुत्री से जबरन दुराचार किया था पकड़े जाने पर गाली गलौज मारपीट कर फरार हो गया, आरोप है कि बाद में वह पीड़ित की पुत्री को जबरन अपने साथ कहीं उठा ले गया जब इस बात की शिकायत पीड़ित पिता ने चरवा थाने में किया तो थानेदार ने दोनों को बुला कर सुला समझौता करा दिया, पीड़ितों के विरोध करने पर उसे डांट डपटकर थाना से भगा दिया, थानेदार की इस करतूत से आरोपियों के हौसले बुलंद है वह आए दिन उसे मामले को लेकर धमकी दे रहे हैं, पीड़ित ने उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर कर न्याय की गुहार लगाई है वहीं चरवा थानेदार पर जांच कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments