Ticker

6/recent/ticker-posts

मासूम बच्ची पर चोरी का इल्जाम लगा कर उसकी मां को दबंगों ने पीटा, थानेदार ने थाना से भगाया...

रिपोर्ट-जैगम हलीम

कौशाम्बी : जनपद में इन दिनों चरवा थाना क्षेत्र में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है दबंग लोग बेलगाम हो गए हैं कानून व्यवस्था चरमरा गई है थानेदार की हरकतों से लोग आजिज आ चुके हैं, बलीपुर टाटा गांव रहने वाली एक महिला सरिता देवी पत्नी संतोष कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया है कि उसकी 4 वर्षीय पुत्री पर चोरी का इल्जाम लगाकर गांव के ही रहने वाले रंजीश, रन्नू, गुड़िया, सोनू नाम के दबंगों ने उसकी पिटाई कर दिया, जब इस बात की शिकायत लेकर वह थाना चरवा गई तो वहां पर मौजूद थानेदार आलोक कुमार ने उसे गाली गलौज देकर भगा दिया, महिला के अनुसार आरोप है कि थानेदार ने उससे कहा क्या यह सब फालतू काम लेकर चली आती हो हर मामले को मै दर्ज करने लगा तो मेरी थानेदारी बेकार है, आरोप है कि उपरोक्त थानेदार ने आरोपियों के सांठगांठ बना लिया है जिसके चलते मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं वहीं आरोपी दबंग महिलाओं के परिजन उसे दोबारा मारने पीटने की धमकी दे रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments